राजस्थान

समय प्रबन्धन की थीम पर एनएसएस की एक दिवसीय शिविर सम्पन्न NSS one day camp on the theme of time management concluded

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> ‘समय प्रबन्धन आज के युवाओं की महत्ती आवश्यकता’ की थीम पर राजकीय महाविद्यालय, बून्दी में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर सोमवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. पायल उपाध्याय एकलव्य महाविद्यालय की सह आचार्य रहीं तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एन.के. जेतवाल ने की। कार्यक्रम में डॉ. पायल उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को समय की उपयोगिता बताते हुए वर्तमान समय में इसकी महत्ता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जितना समय युवा फैसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप, इन्स्टाग्राम आदि पर खर्च करते हैं, यदि उसमें से आधा समय भी वे अपने दैनिक जीवन में शिक्षा व शिष्टाचार पर खर्च कर लें तो सम्भवतया उनके जीवन में एक नई क्रान्ति का सुत्रपात हो सकता है।

समय प्रबन्धन की थीम पर एनएसएस की एक दिवसीय शिविर सम्पन्न NSS one day camp on the theme of time management concluded

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के.जेतवाल ने समय की उपयोगिता बहुमूल्य बताते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. सीमा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार चौहान, श्री मनोज कुमार टटवाल, श्री विकास राठौर मौजूद थे।