राजस्थान

सीएमएचओ ने किया पीएचसी का आकास्मिक निरीक्षण CMHO did surprise inspection of PHC

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>>  नियमित निरीक्षण के जरिये स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ सामर ने सोमवार को , गुढ़ा नाथावतान पीएचसी का औचक निरीक्षण कर ने पीएचसी पर चल रहे निर्माण कार्य की जाँच की और सामग्री की गुणवत्ता को सुधारने के लिए संस्था प्रभारी को निर्देशित किया। डॉ. सामर ने प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की व्यवस्थाओं को जाँचते हुए वहाँ आई लाभार्थियों से बात कर उन्हें एनीमिया से बचने, पूरक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सामर ने पीएचसी   के निरीक्षण के दौरान हाईरिस्क महिलाओं को चिन्हित नही किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए हाईरिस्क महिलाओं को चिन्हित कर पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए पाबन्द किया। संस्थान पर हो रहे कम संस्थागत प्रसवों को बढ़ाने के लिए भी प्रभारी को पाबंद किया।

सीएमएचओ ने किया पीएचसी का आकास्मिक निरीक्षण CMHO did surprise inspection of PHC

उन्होंने निरीक्षण के अंतर्गत  संस्थाप्रभारी को पीएचसी पर सभी प्रकार की दवाईया उपलब्ध रखने के साथ स्टाफ को नियमित यूनिफॉर्म और आईडी में ड्यूटी पर आने के निर्देश भी दिए। बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण प्रक्रिया से होने पर संतुष्ठि जाहिर की। निरीक्षण दौरान वार्ड में जाकर भर्ती रोगियों से बात करते हुए उन्हें चिरंजीवी योजना की जानकारी देकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्हें शीतलहर से बचने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।