राजस्थान

भूमि आवंटन के पश्चात भी नंदी शाला निर्माण में रुचि नहीं दिखा रही नगर परिषद – गोपाल माहेश्वरी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  शहर की सड़कों पर घूम रहे गौवंशो से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिला कलक्टर द्वारा 28 बीघा भूमि नंदीशाला निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। भूमि आवंटन किए जाने के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा नंदी शाला निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर गौ भक्तों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है।
गोपाल गो सेवा संस्थान सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया की गौ भक्तों द्वारा किए गए लंबे संघर्ष के बाद जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने नंदी गौशाला निर्माण के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट 28 बीघा जमीन नगर परिषद को आवंटित की है, जिसमें नगर परिषद द्वारा नंदी शाला निर्माण कराना प्रस्तावित है। पर नगर परिषद निर्माण कार्य में रूचि नहीं दिखा रही। नगर परिषद ने आवंटित भूमि पर अभी तक कब्जा भी नहीं संभाला।
भूमि आवंटन पर 1 सप्ताह में निर्माण शुरू करवाने का किया था वादा
उन्होने कहा की भूमि आवंटन पर नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल ने 1 सप्ताह के भीतर नंदी शाला निर्माण शुरू करवाने का दावा किया था लेकिन अब नगर परिषद फिर से अपने वादे से मुकरता नजर आ रहा है। जिससे जिले भर के गौ भक्तों में नगर परिषद के खिलाफ रोष व्याप्त है। गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि शहर में लगातार बेसहारा गोवंश के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। बेसहारा गोवंश के सड़कों पर घूमते रहते हैं जिससे कई बार सड़क हादसे घटित हो गए। कुछ लोग गंभीर घायल हुए तो कुछ की मौत भी हो गई। वहीं दूसरी और कई बार वाहनों चपेट में आने से गौवंश की भी मौत हो चुकी है। कई गौवंश घायल हो जाते है जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं नगर परिषद जल्द से जल्द नंदी शाला का निर्माण कार्य प्रारंभ करें।
गोपाल गौ सेवा संस्थान की आयोजित बैठक में जल्द से जल्द गौशाला का निर्माण प्रारंभ नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी। बैठक में अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, उपाध्यक्ष राम बाबू श्रृंगी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, प्रवक्ता भवानी शंकर, चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव, अभिमांशु सिंह चौहान, आनंद सिंह सिसोदिया, लोकेश मीणा, भारती मीणा, दीक्षा शर्मा, मेघा शर्मा, दीपचंद मीणा, नरेंद्र मीणा, विक्रम बंजारा, मनोज प्रजापत, मोहित जाजोरिया, विपिन मीणा, महेंद्र प्रजापत, सूरज गोचर, शुभम पाटीदार, अभिषेक गौतम, मधुसूदन यादव, हंसराज यादव, सोनू गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, अर्जुन मीणा, कान्हा गुर्जर, लटूर मेघवाल, जगदीश मेघवाल, सुरेश रेगर मौजूद रहें।