वृद्धाश्रम एवं वात्सल्यधाम में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर का
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बूंदी ’आसरा’ वृद्धाश्रम एवं वात्सल्यधाम, सुदामा सेवा संस्थान बूंदी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धजनों से वार्तालाप कर उनकी बातों को सुना गया। इस दौरान उन्हें संविधान में प्रदत्त वृद्धजनों को अधिकार व वृद्धजनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही वृद्धाश्रम में आवासरत वृद्धजनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के साथ साफ-सफाई, स्नानागार, शौचालय, रसोईघर, भोजन, दिनचर्या, चिकित्सा सुविधा तथा मनोरंजन के साधनों का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मंत्रा श्री छुट्टन लाल शर्मा मौजूद रहे।