क्राइमराजस्थान

18 साल से फरार 24 हजार रु. का इनामी अपराधी गिरफ्तार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव के निर्देशन सदर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पिछले 18 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
सदर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 3 जनवरी 2005 को कोटा रोड पर स्थित बुडानिया पेट्रोल सर्विस सेन्टर चापरस पर सफेद कलर की 800 मारुति गाड़ी में आए 4 या 5 व्यक्तियों ने पेट्रोल भरवाने के बाद बिल के बहाने देशी कट्टा व चाकू चाकू दिखाकर मारपीट करते हुए टेलीफोन के तार तोडकर गल्ले से सम्पूर्ण केश लूट ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट मुकुन्दगढ हाल कोटा रोड निवासी रघुवीर सिंह बुडानिया ने दर्ज कराई थी।
5 आरोपी किए थे पूर्व में गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि मामले में जांच करते हुए अलीगढ यू.पी. के मोहल्ला गंज टप्पल निवासी अनुराग उर्फ बल्ला, जहानगढ निवासी दिनेश कुमार, बल्लभगढ़ हरियाणा के सीकरी निवासी सुरजीत सिंह, जीतू उर्फ भगत सिंह तथा कोटा के गांधी चौक रामपुरा निवासी राजू उर्फ हरिप्रसाद कमांडो को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में फरीदाबाद हरियाणा के सीकरी पुलिस थाना बल्लभगढ़ निवासी चिन्नी उर्फ कुलवंत सिंह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। धारा 395,323,398 में फरार चल रहे इस आरोपी पर 24 हजार रुपये. का इनाम घोषित किया हुआ था।
झज्जर हरियाणा के लोहारी से किया डिटेन
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पिछले 18 साल से फरार चल रहे आरोपी चिन्नी उर्फ कुलवन्त सिंह को पुलिस टीम के सदस्य कानि. रणजीत घटाला व कैलाशराम ने 4 -5 दिन तक चण्डीगढ, दिल्ली, फरिदाबाद, खिलचीपुर, इच्छापुरी, हैली मंडी, लुहारी, पटोदा गुरुग्राम,पटोदी रोङ पर तलाश करते हुए तकनीकी सहायता, मुखबिर व आसूचना संकलन के बाद ओरापी को ग्राम लोहारी थाना कुलाना माचरौली जिला झज्जर हरियाणा से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी चिन्नी अपने गावं व घर से दूर चाय की थड़ी होटल चला रहा था। विशेष पुलिस टीम में थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज, ज्ञानेंद्र सिंह सउनि, रणजीत घटाला, कैलाश राम कानि., टीकम राठौर प्रभारी साइबर सैल शामिल थे। इनमें विशेष भूमिका रणजीत घटाला कानि. की रही।