ताजातरीनराजस्थान

गौभक्तों के धरने पर पहुंचे विधायक हरिमोहन शर्मा, अधिशासी अभियंता को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के उदासीनता पूर्ण रवैया से नाराज होकर शहर में विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश को नगर परिषद की नवनिर्मित नंदी शाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर रविवार दोपहर को बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा पहुंचे। उन्होंने धरना स्थल से ही नगर परिषद के अधिशासी अभियंता अरुणेश शर्मा को दूरभाष पर गोवंश की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। विधायक हरिमोहन शर्मा ने अधिशासी अभियंता को लताड़ लगाते हुए कहा कि पूर्व में ही गोवंश को शिफ्ट करने के टेंडर करने के निर्देश देने के बावजूद अभी तक टेंडर क्यों नहीं लगाया गया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को गोवंश को शीघ्र नंदी गौशाला में शिफ्ट करवाने के निर्देश दिए। हालांकि अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गोभक्त बेसहारा एवं निराश्रित गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट नहीं किए जाने तक आंदोलन पर डटे हुए हैं। रविवार को विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष कुलदीप वाधवा की अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंच गौ भक्तों के आंदोलन का समर्थन किया। नगर अध्यक्ष कुलदीप वाधवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही गौ भक्तों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शहर के आम जन को साथ लेकर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन व नगर परिषद की होगी। उधर गो भक्तों के समर्थन में आए अभिभाषक परिषद अध्यक्ष ने भी शीघ्र समाधान नहीं होने की दशा में न्यायिक कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

धरने पर विश्व हिंदू परिषद बून्दी के नगर अध्यक्ष कुलदीप वधवा, इंद्रदत्त राजोरा, नाथूलाल सोनी, दिनेश कुमार सोती, गजेंद्र सिंह राजावत, सुबोध गर्ग, महावीर मेघवाल, गिरधारी सिंह, निरंजन श्रृंगी आदि सदस्यों ने अपना समर्थन दिया। वहीं गोपाल गौ सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी, लोकतंत्र गुर्जर, भवानीशंकर, रामबाबू श्रृंगी, विधि सलाहकार ओमप्रकाश, आनन्द सिंह, कौशल यादव, मोहनदास महाराज सहित कई गौसेवक मौजूद रहे।