राजस्थान

फॉलोअप कैंप में 600 को मिली दूसरी डोज

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  बजरंग नगर विकास समिति की ओर से रविवार को बजरंग नगर स्थित विश्व भारती सीनियर सैंकडरी स्कूल में कोविड वैक्सीन का फॉलोअप कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 45 से अधिक उम्र के 540 व्यक्तियों ने जबकि 18 से 45 उम्र वर्ग के 60 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

 

कैंप के आयोजक सुरेश सिंह ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बेहमर सुरक्षा कवच है। समिति की ओर से गत 11 अप्रेल को पहला वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया था। इसके 84 दिन पूरी होनी दूसरी डोज लगवाने के लिए रविवार को फॉलोअप कैंप आयोजित किया गया। पहले कैंप में जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ही पहली डोज मिली थी, वहीं इस बार उन लोगों के साथ 18 से 45 उम्र वर्ग के लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई। कैंप का लाभ गायत्री विहार, त्रिवेणी आवास, कृष्णा नगर, नम्रता आवास, आदित्य आवास, अल्फा कॉम्प्लेक्स, न्यू गोपाल विहार, बजगरंग नगर, केसर बाग, वैभव नगर, प्रगति नगर, गोपाल विहार तथा वसुंधरा विहार क्षेत्र के लोगों को मिला। कैंप के आयोजन में राजेन्द्र शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, प्रेमचंद यादव, उमेश कुर्मी, रमेश वासवानी, रिंकू भागवानी, दिनेश रस्तोगी, राजेंद्र यादव, प्रभुकांत, यतिंद्र शर्मा व विश्व भारती स्कूल के निदेशक सुरेंद्र सिंह को विशेष योगदान रहा।