ताजातरीनराजस्थान

वृद्धाश्रमों में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता द्वारा ’’आसरा’’ वृद्धाश्रम एवं वात्सल्यधाम, सुदामा सेवा संस्थान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में वृद्धजनों को सुना गया। उनसे वार्तालाप किया गया। उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं वृद्धाश्रम योजना, चिरायु योजना, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007, वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं की जानकारी के साथ ही राजस्थान पथ परिवहन निगम, रेल विभाग, आयकर विभाग, भारतीय डाक विभाग, बैंक, चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे जानकारी दी गई। उनके विचारों को जाना गया और उनकी दिनचर्या, समय निकालने के तरिके, आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण पर चर्चा की गई।  सुमन गुप्ता द्वारा बुजुर्गों की पारिवारिक पृष्ठभूमि व पुनः उनके एकाकीपन से उभरने के तरीके पर भी चर्चा की गई।

उन्होने बताया कि साथ ही वृद्धाश्रम में आवासरत वृद्धजनों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया गया। उक्त वृद्धाश्रम में साफ-सफाई, स्नानागार, शौचालय, रसोईघर, भोजन, दिनचर्या, चिकित्सा सुविधा तथा मनोरंजन के साधनों का भी अवलोकन किया गया।