ताजातरीनराजस्थान

समाजसेवी दिवंगत अनिल दे गए दो दृष्टिहीन को रोशनी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बालचंद पाड़ा बूंदी निवासी शहर के सक्रीय समाज सेवी,शिक्षाविद प्रसिद्ध वकील श्रीरघुनाथ शर्मा के सुपुत्र भैयाजी के नाम से ख्यातनाम अनिल शर्मा का कोटा के निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया । उनकी जीवन शैली,कर्तव्यनिष्ठता,अपने कार्यों के प्रति समर्पण, सेवाभावी व समाज सेवा के कार्यों से शायद ही कोई होगा, जो बूंदी जिले में परिचित नहीं होगा। वर्तमान में उमंग संस्थान के संरक्षक व रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे। पत्नी रेखा के साथ गरीब बच्चों की सेवार्थ एक छोटा सा लिटिल एंजेल स्कूल भी खोला। अपने जीवन काल में वह कई बड़ी समाजसेवी संस्थाओं जैसे रोटरी क्लब, भारत स्काउट,अभिभाषक परिषद, रघुनाथ अकेडमी के शीर्ष नेतृत्व पर रहे।
संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन की ज्योति मित्र सर्वेश तिवारी और इदरीश बोहरा को भी यह दुख भरी खबर जैसे ही प्राप्त हुई,वह तुरंत ही परिवार को संभल प्रदान करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे और वहीं पर अनिल जी के नेत्रदान करवाने के लिए उनकी पत्नी रेखा और तीनों बेटियों रितु,आशिमा व श्रुति से सहमति प्राप्त की। सहमति मिलते ही कोटा से दुपहिया वाहन एक्टिवा से शाइन इंडिया के तकनीशियन 45 मिनट में निवास पर पहुँच गये। परिवार के सभी सदस्यों एवं रिश्तेदारों के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। नेत्रदान की 10 मिनट की प्रक्रिया के बाद तीनों बेटियों ने रोटरी मुक्ति-धाम,बूंदी में अपने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी।