ताजातरीनराजस्थान

राम लला के दर्शन कर भावुक हुए कारसेवक

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भगवान राम लला व बालक राम के दर्शनों के लिए स्पेशल आस्था ट्रेन से अयोध्या पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी, कारसेवक सहित कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रभु श्रीरामलला के दर्शन किए। जिला मंत्री संजय नागर ने बताया कि निज मंदिर में राम लला के दर्शनों को आल्हादित विहिप पदाधिकारी, कारसेवक सहित कार्यकर्ताओ राम लला के दर्शन भावुक हो उठे। इस दौरान सभी ने मां सरयू की महाआरति में भी भाग लिया और अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़़ी मंदिर, कनक मंदिर, कारसेवकपुरम् सहित सभी धार्मिक व आध्यात्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर दर्शन लाभ लिया। जिला मंत्री नागर ने बताया कि स्पेशल आस्था ट्रेन में चित्तौड़ प्रांत के 16 जिलों के 161 विहिप पदाधिकारियो सहित कुल 1346 कार्यकर्ता अयोध्या मे रामलाल के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा के नेतृत्व में बून्दी जिले के प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रहलाद भारती, जिला अध्यक्ष नंदलाल, जिला उपाध्यक्ष धनराज गुर्जर, विजयलक्ष्मी, जिला मंत्री संजय नागर, जिला सयोजक लक्की चोपड़ा, जिला गोरक्षा प्रमुख मांगीलाल गोचर, जिला मिलन केन्द्र प्रमुख बृजेश राठौर, जिला समरसता प्रमुख चंद्र सिंह राजावत, सहित 3 मातृशक्ति व 49 विहिप कार्यकर्ता स्पेशल आस्था ट्रेन से अयोध्या पहुंचे थे।
प्रो.चतुर्वेदी विचार मंच करेगा बूंदी शहर से गए कार सेवकों का सम्मान
प्रो ललित किशोर चतुर्वेदी विचार मंच के महासचिव भाजपा नेता डॉ लोकेश चतुर्वेदी ने बताया कि 1990 व 1992 की कारसेवा में प्रो. चतुर्वेदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या गए बूंदी शहर मंडल के 65 से अधिक कार्यकर्ताओं का 5 फरवरी ,सोमवार को सायं 4 बजे अहिंसा सर्किल पर शॉल व दुपट्टा पहना कर सम्मान करेगा।