आम मुद्देमध्य प्रदेश

एसपी के निर्देशन में (थाना ऊमरी, नयागांव) की संयुक्त कार्यवाही, 3 देशी पिस्टल मय मैग्जीन, एक 315 बोर का कट्टा व दो राउण्ड के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 

भिंड l  पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश सिंह कुमार खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर पूनम थापा के मार्गदर्शन में भिण्ड पुलिस को मिली बडी सफलता।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना ऊमरी व नयागांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बडी सफलता हाथ लगी। 08/03/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति टेहनगुर एडी रोड पर अवैध हथियार सप्लाई करने की फिराक में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना ऊमरी एवं थाना नयागांव की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति हाथ में नीले रंग का बैग लिये दिखाई दिया जो पुलिस की गाडियों को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे • दोनो थानों की टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा हाथ में लिये नीले रंग के बैग की तलाशी ली गई तो बैग में 03 देशी पिस्टल मय मैग्जीन व एक 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा राउण्ड मिले। उक्त व्यक्ति से पिस्टल, कट्टा व राउण्ड के संबंध में लायसेंस चाहा गया जो न होना बताया। आरोपी का यह कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त पिस्टलों, कट्टा व राउण्डो को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, थाना प्रभारी नयागांव उ.नि. हरजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि विशंभर सिंह, प्र. आर. गणेशराम आरक्षक अश्वनी कुमार, आर. संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही l