राजस्थान

कन्या महाविद्यालय में विषय खोलने की मांग को लेकर छात्राओं का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने स्नात्त्कोत्तर में भूगोल, इतिहास व हिंदी विषय खोलने की मांग को लेकर आयुक्तालय, जिला कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों को दिए गए ज्ञापन के बाद भी सुनवाई नहीं होने से नाराज छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। छात्रासंघ अध्यक्ष निशा हाडा ने बताया कि महाविद्यालय में एमए में विषय नहीं होने से छात्राओं को खासी परेशानी का सामना करते हुए अन्य महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी होने तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। धरने पर लक्ष्मी मीणा, महासचिव निशा शर्मा, अस्मिता चौधरी, तानिया कविया आदि मौजूद रही। छात्रासंघ अध्यक्ष निशा हाड़ा का स्वास्थ्य खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। छात्रासंघ अध्यक्ष निशा हाड़ा की मौजूदगी में प्राचार्य डॉ. आरएन सोनी से आयुक्तालय में टेलिफोनिक चर्चा में आयुक्तालय द्वारा अगले सत्र में नवीन विषय संचालित किए जाने को आश्वस्त किया गया। नवीन विषय संचालित करने के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया। अभी वर्तमान में कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में मात्र राजनीति विज्ञान विषय संचालित है।