राजस्थान

जिला अस्पताल में सभी तरह की जांचे हुई शुरू – मोतियाबिन्द का भी होगा निःशुल्क इलाजAll types of tests started in district hospital – Cataract will also be treated free of cost

  बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में सभी प्रकार की जांचों को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया हैं। इसके अलावा अस्पताल की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर किया गया है।

जिला अस्पताल में सभी तरह की जांचे हुई शुरू – मोतियाबिन्द का भी होगा निःशुल्क इलाजAll types of tests started in district hospital – Cataract will also be treated free of cost

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलवीर सिंह राजावत ने बताया कि अस्पताल के बच्चा वार्ड और मेडीकल वार्ड में वेंटीलेटर इंस्टॉल करवा दिए गए है। सभी स्टॉफ को निष्ठापूर्वक आमजन के हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों को जांचों के लिए अब परेशान नहीं होना पडेगा और चिकित्सालय में सभी जांचे हो सकेगी।

जिले में 2 अक्टूबर से होगा ‘गांधी सप्ताह’ का आयोजन

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में फेको मशीन की सेवाएं शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने पर मोतियाबिन्द का मशीन द्वारा निःशुल्क इलाज बूंदी में हो सकेगा और आमजन को कोटा नहीं जाना पड़ेगा।