हाड़ौती के गोवा बरधा बांध पर चली चादर, सैलानियों की लगी भीड़
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी में पिछले चार दिन से हुई बारिश से जिले के कई डेम और तालाबों में पानी की आवक हुई है। जिले के 13 बांधों में से एकमात्र बरधा डेम गुरुवार को छलक उठा और डेम के एनीकट से चादर चलने लगी। चादर चलने से सैलानी आनंद लेने के लिए डेम पर पहुंचने लगे। जिले में अच्छी बारिश के बाद अधिकांश डेम और तालाब पानी को तरस रहे हैं। जिले में बीते 24 घंटे में 227 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बूंदी में लंबे इंतजार के बाद सावन के पहले सोमवार से बारिश होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं पानी के अभाव में मुरझाती फसल को जीवनदान मिल गया। चार दिन से लगातार हो रही बारिश से जिले में कई बस्तियों में पानी भर गया। कई जगहों पर खेत लबालब हो गए। जिले के जल संसाधन विभाग के अधीन आने वाले 13 में से एकमात्र बरधा डेम पूरी तरह से पानी से लबालब हो गया और चादर चलने लगी। अन्य डेम अभी भी पानी के लिए तरस रहे हैं।