ताजातरीनराजस्थान

सर्दी को देखते हुए स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े किएं भेंट

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मौसम में गिरावट के साथ बढ़ती गलन को देखते हुए भामाशाहों द्वारा जरूरतमंत छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए जाने लगे हैं। शनिवार को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बरूंधन सीनीयर सेकेंडरी स्कूल तथा उप्रावि बांडी का खेड़ा के स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
मंगलवार को रोटरी क्लब के द्वारा बांडी का खेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय मे जरूरतमंद 69 छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। रोटरी क्लब अध्यक्ष घनश्याम जोशी व प्रोजेक्ट डायरेक्टर कमल अग्रवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूरी पर बांडी का खेड़ा राज्य की उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यनरत 69 छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्रो का वितरण किया गया। जर्सी पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। इस दौरान लक्ष्मी चंद गुप्ता, नरेश जिंदल, सुरेश दाखेड़ा, सचिव इदरीश बोहरा, धुव कुमार व्यास आदि मौजूद रहे।
वहीं शोभा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा राउमावि बरुन्धन में स्वेटर और टोपा वितरण किए गए। सभी नए बच्चों को एक-एक स्वेटर और एक-एक टोपा दिया गया। अब कक्षा एक से आठ तक कोई भी बच्चा ऐसा नहीं है जिसके पास यूनिफॉर्म के साथ यूनिफॉर्म जैसी ही स्वेटर भी है शोभा कंवर ने बताया कि विद्यालय में 20 बच्चों को स्वेटर टोपा और साथ ही शैक्षिक सामग्री का भी वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था प्रधान रणजीत मीणा ने सोसायटी के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ब्रह्मानन्द सिंह, भुवनेश बबलानी, कुंदनमल चौधरी, चंद्र प्रकाश श्रृंगी, रंजीत मीणा, शिवराज मीणा, शीला गुप्ता, निवदिता टाक, ज्योति चांदसी, श्योजी लाल मीणा, शिवराज मीणा, भंवरलाल वर्मा, रितेश मंत्री, शिवकरण मेघवाल, गजेंद्र सिंह हाड़ा, देवराज मीणा मौजूद रहे।