राजस्थान

जीओ बीपी की कस्टमर मीट हुई आयोजित,दी कंपनी के एक्टिव डीजल के फायदों की जानकारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जीओ बीपी कंपनी की कस्टमर मीट होटल क्लासिक सफायर में आयोजित हुईं, जिसमें कंपनी के प्रतिनिधियों ने ग्राहकों को कंपनी के एक्टिव डीजल के फायदों की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके फायदे गिनाएं। कस्टमर मीट में ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए कंपनी के राजस्थान स्टेट हेड अमित भाटिया ने जीओ बीपी के ज्वाइंट वेंचर एक्टिव डीजल की जानकारी देते हुए बताया कि इसके उपयोग से कस्टमर्स को प्रति लीटर तीन रूपए अस्सी पैसे का फायदा मिलेगा, जिससे यह एक्टिव डीजल औसतन 1.10 लाख सालाना की बचत देगा। इन्होंने बताया कि यह कस्टमर मीट में 15 मई को लॉन्च किए गए तीन ब्रह्मास्त्रों (फायदों) की जानकारी भी दी गई। मीट में ग्राहकों ने अपनी समस्याओं और सवालों को रखा, जिनका कंपनी प्रतिनिधियों ने सहज व सरल शब्दों में जवाब दिया। इस दौरान सेल्स कॉर्पोरेशन मैनेजर अखिल वर्मा, नेटवर्क मैनेजर राजा रायसिंघानी, एरिया मैनेजर रोहित ओझा, जीओ बूंदी के मोबिलिटी ऑपरेटर विक्रांत सिंह मंचासीन रहें। संचालन की अकाउंट्स मैनेजर कैलाश कुमार ने किया। मीट में हाड़ौती क्षेत्र के सभी चैनल पार्टनर्स, डीलर्स और उपभोकता मौजूद रहें।