ताजातरीनराजस्थान

सेवा व समर्पण के साथ राष्ट्रीयता की भावना का वाहक है स्काउट गाइड – डॉ. महावीर कुमार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इस अवसर पर कॉफ़ी विद स्काउट गाइड का आयोजन कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता पर परिचर्चा के साथ स्काउट गाइड की डिजिटल प्रश्नोत्तरी भी लॉन्च की गई। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त सीडीईओ डॉ महावीर कुमार शर्मा मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने की। संगठन के कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर व संयुक्त सचिव उम्मेहबीबा मंचासीन रहे। आयोजन में स्काउट गाइड रोवर रेंजर व यूनिट लीडर ने मतदाता जागरूकता की शपथ व स्काउट गाइड प्रतिज्ञा ली।

स्काउट गाइड बने लोकतंत्र के महापर्व में मतदान जागृति के अग्रदीप 

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ महावीर कुमार शर्मा ने कहा कि सेवा समर्पण के साथ स्काउट गाइड सुनागरिक निर्माण की राह है। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर 1950 को आजादी के बाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में विधिवत रूप से भारत स्काउड गाइड की स्थापना हुई थी।तब से लगातार यह सामाजिक सरोकारों एवं राष्ट्र विकास  की गतिविधियों से  जोड़कर नई पीढ़ी को सृजनात्मक दिशाबोध प्रदान कर रही है। इस वर्ष स्थापना दिवस को हम मतदाता जागृति को समर्पित कर  के मना रहे हैं। ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन के संयुक्त सचिव इलेक्शन आइकॉन  डॉ सर्वेश तिवारी ने स्काउट गाइड आयोजनों की उपलब्धियां की जानकारी देते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में स्काउट गाइड  मतदान जागृति का अग्रदीप बनकर अलख जगा रहे हैं। दीपदान से मतदान तथा श्यानी बुआ नवाचार के साथ उन्होंने मतदान जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी। श्रीराम वाजपेय स्वतंत्र रोवर क्रू के यूनिट लीडर कृष्णकांत राठौर ने व्यक्तित्व विकास वी मतदान जागृति में ओपन स्काउटिंग व युवा शाखा रोवरिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला। उनके नेतृत्व में तैयार स्काउट गाइड डिजिटल प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम को लॉन्च किया गया। जिसके अंतर्गत स्काउट गाइड पाठ्यक्रम व कैंप क्राफ्ट से जुड़े ज्ञान को परखा जाएगा।
स्काउट गाइड का किया अभिनंदन
कॉफी विद स्काउट गाइड कार्यक्रम द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा स्काउट गाइड का प्रोत्साहन किया गया।  विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार राठौड़, जिला समावेशित शिक्षा समन्वयक डॉ. महेश कुमार गोस्वामी,  जिला एमआईएस राकेश सक्सेना, ब्लॉक एमआईएस शुजाअत अली, कनिष्ठ सहायक मोहम्मद परवेज व भैरू सिंह ने स्काउट गाइड की भूमिका की सराहना करते हुए  स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ दल का अभिनंदन किया।
स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर ने करतल ध्वनि के बीच स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। स्थानीय संघ संयुक्त सचिव उम्मेहबीबा ने मतदाता जागरूकता की स्थानीय संघ गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कन्या महाविद्यालय की रेंजर गाइड अक्षरा गौतम व सिद्धि नामा ने रेंजरिंग गाइडिंग गतिविधियों राज्य पुरस्कार रोवर स्काउट वंश वर्मा व रित्विज शर्मा ने रोवर विभाग कार्यक्रमों से रूबरू करवाया। कैंपस एंबेसडर सीनियर रोवरमेट आतिश वर्मा ने आभार प्रकट किया।