ताजातरीनराजस्थान

बूंदी में पक्षकारों को एक ही छत के नीचे न्याय मिले ऐसा प्रयास करूंगा-हरिमोहन शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अभिभाषक परिषद बूंदी की नवीन कार्यकारिणी ने नव वर्ष 2024 स्नेह मिलन समारोह मनाया।समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री व वर्तमान विधायक हरिमोहन शर्मा,अध्यक्ष जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता,विशिष्ट अतिथि उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष रविंद्र महेश्वरी,पारिवारिक न्यायालय जज अजय शर्मा, पोक्सो न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा, सलीम बदर,मोटर दुर्घटना अधिकरण न्यायाधीश पवन सिंघल,अर्चना मिश्रा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नवीन कार्यकारिणी द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा व सभी न्यायाधीशगण का माल्यार्पण करके स्वागत के साथ हुआ।उसके बाद कार्यक्रम में अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने उपस्थित अतिथियों व अधिवक्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता ने बार-बार बेंच में मधुर संबंध के साथ-साथ जनता को शीघ्र व सुलभ न्याय मिले इसके लिए सभी अधिवक्ताओं से सहयोग देने का आह्वान किया व बूंदी जिले को इस वर्ष 5 वर्ष से अधिक पुराने सभी मुकदमें निपटाने में बूंदी जिला देशभर में पहले स्थान पर आए इसके संकल्प में सहयोग देने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि मैं यहां पर बूंदी बार द्वारा मेरी विजय में विशेष भूमिका निभाने के लिए आभार व धन्यवाद देने के लिए आया हूं और बूंदी जिला न्यायालय मिनी सचिवालय के रूप में बने,जिला मुख्यालय के सभी न्यायालय व कार्यालय एक ही छत के नीचे आम जन को उपलब्ध हो यह कार्य सिर्फ मुख्यमंत्री के बूते का है इसके लिए मैं और पुरजोर प्रयास करूंगा और मैं इस बात का गौरव अनुभव करता हूं की बूंदी की बार बौद्धिक क्षमता में अपना विशेष स्थान रखती है और बूंदी में बार-बार बेंच के हमेशा मधुर संबंध रहे हैं।शर्मा ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और बूंदी के विकास के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार माथुर व राजकुमार दाधीच ने खूब गुदगुदाया व मधुर संगीत व कविता की प्रस्तुति दी, गोपाल गुप्ता व कौशल किशोर शर्मा ने गीत व नवेद केसर लखपति शानदार नज़्म पेश कर खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रंगबल्लभ चतुर्वेदी,प्रकाश भंडारी, रामदत्त शर्मा, कैलाश नामधराणी, विजय मेहता, रमेश भंडारी,दिनेश पारीक, कैलाश गुप्ता, अब्दुल मन्नान,राकेश ठाकोर, हनीफ अंसारी, हरीश गुप्ता, कन्हैयालाल मीणा,महावीर मीणा,योगेश यादव,शिव तोषनीवाल,शिफा उल हक, फिरोज खान व न्यायाधीशगण अपर जिला न्यायाधीश ललिता शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश रेखा वधवा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता,सीजेएम सृष्टि चौधरी,एसीजेएम रेणु शकीत,किशोर न्याय बोर्ड न्यायाधीश डिंपल जंदेल,सिविल न्यायाधीश सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय जैन ने किया व उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रेस को यह जानकारी मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा एडवोकेट ने दी।