क्राइमताजातरीनश्योपुर

शराब के अवैध व्यापार पर रेड,जेसीबी से गुमटी को किया जमींदोज

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>     लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशानुसार शनिवार को शराब के अवैध व्यापार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों के द्वारा एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों पर रेड कर अवैध शराब जब्त की गई। इसके साथ ही अवैध रूप से शराब के विक्रय पर जेसीबी से एक गुमटी को जमींदोज कर दिया गया है।ं

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल के नेतृत्व में  श्योपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में शराब की अवैध ब्रिकी की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान जाटखेडा स्थित एक ढाबे से 100 क्वार्टर देशी मदिरा, एक बीयर की बोतल जब्त की गई। यहां गिर्राज पुत्र रामचरण बैरवा निवासी जाटखेडा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथही मारवाडी रसोई के सामने गुमटी पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए सोनू बंजारा पुत्र घनश्याम बंजारा को पकडा है। यहां से 21 क्वार्टर देशी मदिरा जब्त की गई। साथही जेसीबी से उसकी गुमटी को भी तहस नहस कर हटा दिया गया है। उधर ग्राम जैदा में पेट्रोल पंप के पीछे बस्ती से रामभरत पुत्र सियाराम शिवहरे निवासी जैदा के यहां से 34 बोतल वीयर, 30 बीयर केन और 38 क्वार्टर देशी मदिरा जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। आबकारी विभाग ने जानकारी दी है कि तीनों स्थानों पर कुल 24 हजार 470 रूपए की अवैध शराब की जब्ती की गई है तथा तीनों मामलों में प्रकरण कायम किए गए है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्रीमति प्रेमलता पाल, आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी संजीव धुर्वे, देहात थाना टीआई सुधीर हिन्नारिया तथा बडी संख्या में पुलिस बल व आबकारी व राजस्व की टीम मौजूद रही।