राजस्थान

कैंप लगाकर कराएं चिरंजीवी योजना में पंजीकरण-जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 200 परिवार पंजीकरण से वंचित है, कैंप आयोजित कर शतप्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जावे। यह निर्देश जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है। बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में अब तक अर्जित प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए शुरू की गई इस योजना का हर पात्र व्यक्ति को लाभ सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन गांवों में योजना में पंजीकरण की संख्या 50 से कम है, वहां प्रभावी माॅनिटरिंग कर शेष परिवारों का भी पंजीकरण करवाया जावे। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मिशन कायाकल्प के माध्यम से चिकित्सा संस्थाओं के स्वरूप को बेहतर बनाया जाए। इसके तहत चिकित्सालयों मंे संक्रमण की रोकथाम, साफ सुथरी बेड शीट, भवनों का रंग रोगन करने के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं की नियमित माॅनिटरिंग की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेगशिप योजनाओं का पूरा लाभ मिले। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आरएमआरएस की बैठक शीघ्र कराई जावे। मीजल्स में कम प्रगति वाले ब्लाॅक दो सप्ताह में प्रगति बढाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच व दवा योजना में 25 प्रतिशत से कम प्रगति वाले संस्थान गेप कम करें। उन्होंने निर्देश दिए कि संस्थानों में वर्तमान में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है, इसलिए जांच की प्रगति को भी बढाया जावे। इस कार्य की चिकित्सा प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से माॅनिटरिंग भी की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय कार्मिक अनुमति के बाद मुख्यालय छोड़े।

मरीजों को नहीं हो परेशानी
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए आने वाले व्यक्तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए सभी ब्लाॅक सीएमएचओ नियमित व प्रभावी माॅनिटरिंग करें। साथ ही राज्य सरकार की चिकित्सा योजनाओं का लाभ सुगमता के साथ मिले। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ.पी.सामर ने जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्जित प्रगति की बिन्दुवार जानकारी से अवगत कराया। साथ ही दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रगति और आमजन को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक में जिले के ब्लाॅक सीएमएचओ भी मौजूद रहे।