ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रो का भ्रमण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र श्योपुर के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए (आईएएस) द्वारा श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 01, सेक्टर 02, सेक्टर 03 तथा सेक्टर 04 स्थित दर्जनभर से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक रिशु सुमन, लाईजनिंग आफिसर  सोहनकृष्ण मुदगल तथा सेक्टर अधिकारी सहित सेक्टर के पुलिस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए द्वारा सेक्टर 01 अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्र. 6 शासकी प्राथमिक विद्यालय खोजीपुरा, मतदान केन्द्र क्र. 7 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन पूर्वी भाग खोजीपुरा, मतदान केन्द्र क्र. 8 आगनबाडी केन्द्र बगदरी, मतदान केन्द्र क्र. 4 शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल ढोढर, सेक्टर 02 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र. 11 जम्मू बज्जी का सहराना, मतदान केन्द्र क्र. 9 शासकीय प्राथमिक विद्यालय हासिलपुर, मतदान केन्द्र क्र. 14 माधो का डेरा, मतदान केन्द्र क्र. 16 शासकीय प्राथमिक विद्यालय तिल्लीडेरा, मतदान केन्द्र क्र.13 प्राथमिक शाला भवन रामगढ, सेक्टर 03 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र. 25 क्यारपुरा, मतदान केन्द्र क्र. 22 फूलदा, मतदान केन्द्र क्र. 17 माकडोद, मतदान केन्द्र क्र. 13 धीरोली, मतदान केन्द्र क्र. 20 हरनामचंद का डेरा तथा सेक्टर 04 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र.46 काचरमूली, मतदान केन्द्र क्र. 44 जावदेश्वर, मतदान केन्द्र क्र.32 जैनी आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए ने उक्त मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रो पर पहुंच मार्ग सहित छाया, पानी, प्रकाश इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने क्रिटीकल मतदान केन्द्रो सहित सभी मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। ग्राम जैनी एवं बगदरी में आमजनो से चर्चा कर स्वतंत्रपूर्वक, निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गई।