होम वोटर्स के लिए गठित मतदान दलो का प्रशिक्षण आयोजित Training of polling teams formed for home voters organized
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल प्रभारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में होम वोटर्स के लिए गठित मतदान दलों का एवं विधासनभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स व ईव्हीएम कमिशिनिंग सीलिंग का प्रशिक्षण शा.पी.जी. कॉलेज श्योपुर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण प्रभारी राज कुमार पाराशर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में 80 प्लस मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा-व्यवस्था (डोर टू डोर) दी गई है, होम वोटर्स के लिये नियुक्त मतदान दलो का प्रशिक्षण आज पी.जी.कॉलेज श्योपुर एवं अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज विजयपुर में आयोजित किया गया, इसके साथ में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण, कमिशिनिंग एवं सिलिंग का भी प्रशिक्षण पी.जी. कॉलेज श्योपुर में कराया गया।
होम वोटर्स के लिए गठित मतदान दलो का प्रशिक्षण आयोजित Training of polling teams formed for home voters organized
प्रशिक्षण का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर द्वारा किया गया एवं ईव्हीएम मशीन एवं सिलिंग की प्रक्रिया को देखा।
इस प्रशिक्षण को मास्टर ट्रेनर्स मार्ग डॉ. ओपी शर्मा, विपिनविहारी शर्मा, पी.जी. कॉलेज श्योपुर सुशील दुबे, उ.मा.शि., शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. श्योपुर एवं हरिशंकर गर्ग, प्राचार्य, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. विजयपुर, के.सी. यादव, प्राचार्य, सी एम राईस विजयपुर के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य, पीजी कॉलेज एस.डी. राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढवाल, श्यामसुन्दर भटनागर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर एवं गिर्राज मीणा एवं राघवेन्द्र त्यागी सहायक नोडल प्रशिक्षण भी उपस्थित रहे।