ग्राम पंचायतों में 21 व 22 मार्च को यहां लगेंगे फॉलोअप शिविर
बून्दी.KrishnakantRayhore/ @www.rubarunews.com-जिले में एग्रीस्टैक योजना अन्तर्गत 21 व 22 मार्च को फार्मर रजिस्ट्री शिविर तहसील रायथल की ग्राम पंचायत ख्यावदा, रायथल, बम्बोरी, मायजा में, तहसील बून्दी की ग्राम पंचायत रामनगर, गुढ़ानाथावतान, नमाना, धनातरी, लोईंचा, हट्टीपुरा, गरडदा, सीलोर, माटून्दा में, तहसील तालेड़ा की ग्राम पंचायत ठीकरिया चारणान, लक्ष्मीपुरा, बरून्धन, बडून्दा, लाडपुर, अल्फानगर सीतापुरा में, तहसील इन्द्रगढ़ की ग्राम पंचायत बाबई, मोहनपुरा, सखावदा (लाखेरी ग्रामीण) में, तहसील नैनवां की ग्राम पंचायत सादेड़ा, समीधी, डोकून, बांसी, कोलाहेड़ा, मरां, बामनगांव, भजनेरी, सहण, डोडी में आयोजित किए जाएंगे।