राजस्थान

शिक्षको को कोरोना वेक्सिनेशन के कार्य से मुक्त करो

नैनवाँ (बून्दी).KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  – शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा नैनवा द्वारा वेक्सिनेशन के कार्य से मुक्त रखने हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया कि शिक्षक कोविड-19 में मार्च 2020 से लगातार सहयोग करते आ रहे हैं । कोविड-19 के कारण छात्रों की कक्षाएं विलंब से शुरू हुई एवं 3 अप्रैल से स्थानीय परीक्षा,1 अप्रैल से प्रायोगिक परीक्षा, 6 मई से बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है इस समय शिक्षकों का विद्यालय में रुक कर अध्यापन कार्य करवाना अनिवार्य है। वर्तमान में मौखिक रूप से शिक्षकों की वैक्सीनेशन में ड्यूटी लगाई जा रही है जो सरासर गलत है और जिसकी वजह से विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित होगा एवं बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा एवम् रविवार अवकाश के दिन भी शिक्षको की डयूटी लगाकर मानसिक परेशान किया जा रहा है।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सुगन चन्द मीणा,मंत्री मोहन प्रजापत, मीडिया प्रभारी पंकज जैन,
जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल चोपदार,जिला प्राथमिक उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, उपाध्यक्ष रामकेश मीणा, राधेश्याम मीणा,शान मीणा,सीताराम नागर,राजाराम मीणा,बुद्धि प्रकाश चौधरी,ज्ञानचंद जैन,महेश दाधीच,भेरूलाल मीणा,इमरान खान,कृष्ण आचार्य,लोकेश मीणा,कृष्ण चोधरी,रामधन चौधरी,गोविंद मीणा,सौरभ चौधरी,महेंद्र शर्मा,अब्दुल सलाम,कमालुद्दीन,रामपाल मीणा,देशराज गुर्जर,संतु चौधरी,महावीर शर्मा,दुर्गाशंकर मीणा,संजय चौधरी,धर्मपाल चौधरी, भंवर लाल मीणा आदि शामिल रहे।