खेलताजातरीनराजस्थान

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने किट वितरित कर युवाओं का दल रवाना

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-57 वीं राज्य स्तरीय(महिला एवं पुरुष वर्ग) राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान खो-खो संघ अजमेर द्वारा 21 मार्च से 23 मार्च तक महर्षि दयानंद सरस्वती कॉलेज अजमेर में आयोजित होने होगी, जिसमें जिले से चयनित बूंदी जिले के बालक व बालिका वर्ग के दल भाग लेंगे। इस निमित्त खेल संकुल में गणवेश वितरण किया गया व विधार्थियों का मार्गदर्शन कर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खो-खो संघ के जिलाअध्यक्ष निर्मल मालव रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत खेल प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद दिलीप सिंह हाडा रहे। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मालव ने खेल की बारीकियों से अवगत करवाते हुए खिलाडियों को खेल भावना से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपील की। आयोजन के तहत जिले से चयनित खिलाडियों को गणवेश(खेल किट) वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला खो-खो संघ सचिव विजयभान सिंह चौहान द्वारा किया गया।