खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर ग्रंथ पूजन व संस्कृत समारोह 20 अक्टूबर को

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर ग्रंथ पूजन व संस्कृत समारोह 20 अक्टूबर को

अपने अपने घरों में करें आदि कवि वाल्मीकि जी व ग्रंथो का पूजन

दातिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>> जिले में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनाँक 20 अक्टूबर 2021 को संस्कृत भारती मध्यभारत प्रान्त जिला इकाई दतिया जिला स्तरीय समारोह आयोजित करेगी वहीं जिले में गठित तहसील व विकासखंड स्तरीय समितियों/ इकाइयों द्वारा दतिया, बड़ौनी, उनाव, बसई, भाण्डेर, इंदरगढ़, सेवढ़ा के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों वाल्मीकि जी चित्र व संस्कृत पूजन, ध्येय मंत्र, वाल्मीकि रामायण वाचन, श्लोक वाचन के साथ ही अतिथि विद्वानों के द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर उद्गार व्यक्त करने आदि गतिविधियों को आयोजित किया जावेगा।

जिला इकाई संस्कृत भारती ने समस्त जिला वासियों से अपने अपने घरों में ग्रंथ पूजन करने का आव्हान किया है। जिला पर सरस्वती शिशु मन्दिर बुन्देला नगर के सभागार में कल दिनाँक 20 अक्टूबर 2021 को शायं 5 बजे से महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह आयोजित किया जावेगा।

समस्त जिला वासियों से अपने अपने घर पर महर्षि वाल्मीकि जी व शास्त्र व ग्रंथ पूजन व पठन करने हेतु संस्कृत भारती परिवार आव्हान करता है। जानकारी संस्कृत भारती जिला इकाई के अध्यक्ष पूर्व शिक्षाविद अनिल तिवारी द्वारा दी गई।