राजस्थान

ग्रामीणों सुविधा के लिए वाटर कूलर लगाने की घोषणा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  सीन्ता गांव के तेजाजी का मंदिर पर दूर दूर से आने वाले ग्रामीणों और जातरुओं की सुविधा के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान ने अपने निजी खर्चे से वाटर कूलर लगाने की घोषणा की।ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान के सामने सीन्ता के ग्रामीणों ने ठंडे पानी के लिए कोई भी सुविधा नहीं होने की समस्या रखी थी। शुक्रवार को निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान जिलें के ग्रामीण क्षेत्र रामनगर, गुढ़ा, गरनारा, सीन्ता, सीन्ति गांवों में दौरा करके सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीण वासियों ने चौहान का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान बून्दी पंचायत समिति के गोपाल निवास पूर्व उपसरपंच छीतरलाल मीणा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी गयासुद्दीन भट्टी, रामप्रताप मीणा, सरपंच लादूराम गुर्जर, नंदकिशोर गुर्जर, महावीर मीणा, राधेश्याम मीणा, राकेश मीणा, सुरेश गुर्जर, पिंटू गुर्जर, सोजी, टोनू बैरवा, लोकेंद्र सिंह, जोधराज मीणा, नंदकिशोर, बद्रीलाल, गोपीलाल, रामकिशन, प्रहलाद, शिमला बाई, रतनी बाई, सीता, सुनीता वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।