ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 21 हजार 980 मतदाता बढें Final publication of voter list, increase of 21 thousand 980 voters

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें मतदाता सूचियां उपलब्ध कराई गई, साथ ही मतदान केन्द्रो की प्रमाणित प्रति भी प्रदाय की गई।
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि आयोग के निर्देशानुसार आज सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है तथा बीएलओ, सुपरवाईजर एवं एआरओ तथा नोडल सेक्टर आदि की उपस्थिति में वाचन भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप स्वस्थ मतदाता सूची तैयार कराई गई है। कुल 21 हजार 980 मतदाता बढे़ है, उन्होंने कहा कि मृत एवं शिफ्ट मतदाताओं के नाम काटने की कार्यवाही भी पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान की गई है। जिले में मतदाता जनसंख्या अनुपात अर्थात ईपी रेश्यो में 2.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, पुनरीक्षण से पूर्व ईपी रेश्यो 58.71 प्रतिशत था, जो बढकर अब 61.34 हो गया है, इसके साथ ही जेण्डर रेश्यो में भी सुधार आया है, पूर्व में जेण्डर रेश्यो 908.66 था, जो अब बढकर 923.46 हो गया है। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में श्योपुर तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की प्रमाणित सूची भी प्रदान की गई।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 21 हजार 980 मतदाता बढें Final publication of voter list, increase of 21 thousand 980 voters

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, सहायक निर्वाचन अधिकारी वायएस तोमर, दिनेश दुबोलिया भाजपा,  मोहम्मद अफरश एवं रज्जाक अहमद कांग्रेस, जीमल अहमद एडवोकेट बसपा,  भवरपाल सिंह सिकरवार आम आदमी पार्टी, तहसीलदार संजय जैन सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रोहतगी ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार 747 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार 233 नवीन मतदाता बढे है, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 13 हजार 128 हो गई है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 02 लाख 66 हजार 839 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 46 हजार 287 है, इसके अतिरिक्त 02 थर्ड जेण्डर वोटर है, इनमें 149 सर्विस वोटर है।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 59 हजार 424 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 33 हजार 579 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 25 हजार 843 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 01 है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 53 हजार 704 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 33 हजार 260 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 20 हजार 443 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 01 है।
श्योपुर जिले में 18 से 19 आयुवर्ग के वोटरो की संख्या 23 हजार 921 है, 20 से 29 आयुवर्ग में वोटर संख्या 01 लाख 49 हजार 193 है, 30 से 39 आयुवर्ग में 01 लाख 52 हजार 112 मतदाता है। 40 से 49 आयुवर्ग में 93 हजार 373 वोटर्स है। 50 से 59 आयुवर्ग में मतदाताओं की संख्या 53 हजार 35 है। इसी प्रकार 60 से 69 आयुवर्ग में 27 हजार 854, 70 से 79 आयुवर्ग में 10 हजार 987 तथा 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 2504 है। इस प्रकार जिले में कुल 05 लाख 12 हजार 979 सामान्य मतदाता तथा 149 सर्विस वोटर कुल 05 लाख 13 हजार 128 मतदाता है।
जिले में ईपी रेश्यो 58.71 प्रतिशत था, जो अब बढकर 61.34 हो गया है। इसी प्रकार जेण्डर रेश्यो में भी सुधार हुआ है, पूर्व में जिले का जेण्डर रेश्यो 908 था, जो अब बढकर 923.46 हो गया है। जिले में 656 मतदात केन्द्र है, जिनमें शहरी क्षेत्र में 92 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 564 मतदान केन्द्र है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्र है।