राज्य स्तर पर रजत पदक एवं कास्य पदक विजेताओं से मिले कलेक्टर-एसपी Collector-SP met silver medal and bronze medal winners at the state level
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> खेलो एम.पी. यूथ गेम्स 2023 के अंतर्गत राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाली टीम के खिलाडियों से कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने भेंटकर उन्हें जीत के लिए बधाई दी तथा मेडल पहनाये। रजत पदक विजेता टीम को 03 लाख रूपये तथा कांस्य पदक विजेता टीम को 01 लाख रूपये की पुरस्कार राशि भी प्राप्त हुई है।
जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में श्योपुर की टीम उप विजेता रही तथा रजत पदक हांसिल किया। खो-खो के बालक वर्ग में श्योपुर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हांसिल किया।
जबलपुर से लौटे खिलाड़ियों (बालिका वर्ग खो-खो टीम) ईशा दुबे, आर्या दुबे, कनक भदोरिया, दिव्या राठौर, आरती राठौर, रिशिका जांगिड़, कामाक्षी पाण्डे, जिया शिवहरे, दिव्यांशी मीणा, सिमरन मीणा, शिल्पी राठौर एवं दुर्गेश प्रजापति तथा खो-खो के (बालक वर्ग में) खिलाडी रेहान खान, भावेश शाक्य, कृृष मीणा, ललित किशोर पाराशर, आदित्य भीम, हर्षित मीणा, रोहित कौशिक, मों. जुबैर, अनुज पटेल, सुदीप कुस्तवार शुभम जागा एवं शिवमंगल सिंह के साथ कोच पंकज शर्मा, नेहा जाट, विवेक वेष्णव तथा दल प्रभारी डेलन सिंह तुमराची द्वारा कलेक्टर एवं एसपी से भेंट की गई।
राज्य स्तर पर रजत पदक एवं कास्य पदक विजेताओं से मिले कलेक्टर-एसपी Collector-SP met silver medal and bronze medal winners at the state level
इस अवसर पर एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, खेल अधिकारी अरूण सिंह चौहान, पवन वर्मा जिला क्रीड़ा निरीक्षक, श्रीमती बिन्दू शर्मा ब्लाक समन्वयक, आशीष दुबे ब्लाक समन्वयक, विष्णु शिवहरे खो-खो प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में अंडर 14 में श्योपुर के 12 खो-खो खिलाडी चयनित किये गये है।