ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

एक जिला-एक उत्पाद दिवस का आयोजन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय एक जिला-एक उत्पाद दिवस का आयोजन शासकीय पौधशाला परिसर पाली रोड श्योेपुर में किया गया। जिला स्तरीय एक जिला-एक उत्पाद दिवस के अवसर पर उपस्थित किसानों एवं उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की उक्त योजना के तहत स्थापना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा योजना अंतर्गत बैंक ऋण पर विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना के लिए योजना में प्रावधानित अनुदान सहायता राशि 35 प्रतिशत अधिकतम अनुदान की सीमा 10 लाख रूपये के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर योजना में लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा विभिन्न प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा लघु उद्योग स्थापना तथा कृषि, मत्स्य विभागों के अधिकारियों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रतिनिधि तथा किसान आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी  कमलेश माली तथा आभार  रामगोपाल चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया।