TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

श्योपुर के किसानों को मिली 18.83 करोड से अधिक की राशि Farmers of Sheopur got more than 18.83 crores

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत लगभग 16,800 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त आज देशभर के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) द्वारा जमा की। कर्नाटक के बेलगावी में हुए इस वृहद कार्यक्रम में हजारों किसान उपस्थित थे, वहीं करोड़ों किसान व अन्य लोग आनलाइन जुड़े। इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत श्योपुर जिले के 94 हजार 171 किसानों को 18 करोड 83 लाख 42 हजार रूपये की राशि बैंक खातो के माध्यम से प्राप्त हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा जिला महामंत्री शंशाक भूषण, एसएलआर श्रीमती अमिता सिंह तोमर, एएसएलआर शैलेन्द्र नरवरिया, तहसीलदार भरत नायक सहित हितग्राही किसान आदि उपस्थित थे।

श्योपुर के किसानों को मिली 18.83 करोड से अधिक की राशि Farmers of Sheopur got more than 18.83 crores

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वी किस्त के रूप में बडौदा तहसील के 15 हजार 499, वीरपुर तहसील के 12 हजार 316, कराहल तहसील के 12 हजार 420, श्योपुर तहसील के 31 हजार 534 तथा विजयपुर तहसील के 22 हजार 402 किसानों के बैंक खातो में कुल 18 करोड 83 लाख 42 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई है। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से हितग्राही किसान रामेश पुत्र रामभरोसी सिलपुरी, प्रताप पुत्र रिस्सू आदिवासी, परसू पुत्र मन्या आदिवासी, श्रीमती गुड्डी बाई पत्नि रमेश ढेगदा,  किस्सू पुत्र मन्या ढेगदा, शिवराज सिंह पुत्र मांगीलाल दलारना, राजेन्द्र पुत्र मांगीलाल, रामपाल पुत्र बंजरगा कलारना, रामपाल पुत्र  बजरंगा कलारना, प्रहलाद पुत्र नारू कलारना को प्रदाय की गई राशि के स्वीकृति पत्र भेंट किये गये।