खेलताजातरीनराजस्थान

43 दिन बाद पुनः लोकार्पण पट्टिका लगाने पर जताया पूर्व विधायक का आभार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में पूर्व विधायक अशोक डोगरा के कोष के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट क्लब में 8.04 लाख की लागत से 6 नवंबर 2022 को बनकर तैयार हुए सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट की लगी हुई लोकार्पण पट्टिका को हटाने के करीब 43 दिन बाद पुनः लगा देने पर खिलाड़ियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जश्न मनाया और पूर्व विधायक अशोक डोगरा के निवास पर जाकर उनका माल्यार्पण कर आभार प्रकट किया। साथ ही लिखित मांग पत्र देकर लोकार्पण पट्टिका को हटाने के अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु जिला कलेक्टर पदेन अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट क्लब को निर्देशित करने की मांग की। वही इस कार्य के बकाया भुगतान कार्यकारी एजेंसी नगर परिषद से भी करवाने की भी मांग की।

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट, उपाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, सचिव गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि एक जन प्रतिनिधि की लगी हुई लोकार्पण पट्टिका सार्वजनिक संपत्ति को हटाना एक आपराधिक कृत्य है। इसकी सूचना जिला कलेक्टर पदेन अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट क्लब को देने के बावजूद पट्टिका को हटाने की कार्रवाई के प्रति वह उदासीन नजर आए। उन्होंने बताया कि लगाई गई पट्टिका भी नगर परिषद के नुमाइंदे नई बनाकर लाये है। इस दौरान मुकेश दाधीच, खिलाड़ी आशुतोष खंडेलवाल, रितेंद्र दाखेड़ा, कालूलाल सैनी, रईस खान, शरीफ खान इत्यादि मौजूद रहे।