मध्य प्रदेशश्योपुर

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत शहर में 7 स्थानों पर होगे आयोजन Events will be held at 7 places in the city under Chief Minister Ladli Bahna Yojana

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 जून को सांय 05 बजे से शहर के सात स्थानों पर उत्सवपूर्ण आयोजन किये जायेगे। मुख्य कार्यक्रम फक्कड चौराहे पर होगा, इन सभी स्थानों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा तथा हजारो की संख्या में लाडली बहना एवं शहरवासी इस कार्यक्रम से सीधे जुडेगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि श्योपुर शहर के सात स्थानों पर 10 जून को लाडली बहनाओं की भागीदारी से उत्सवपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम फक्कड चौराहे पर होगा तथा 6 अन्य स्थानों कोली चौक, कांजी हाउस के पास, हेवी मशीनरी टीनशैड, नया बस स्टैण्ड, पारख जी का बाग एवं पडित घाट पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा दीप प्रज्जवलित कर खुशी का इजहार किया जायेगा।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत शहर में 7 स्थानों पर होगे आयोजन Events will be held at 7 places in the city under Chief Minister Ladli Bahna Yojana

उन्होने बताया कि शहर के हद्य स्थल जयस्तभ पर भी दीपोत्सव मनाते हुए दीप प्रज्जवलित किये जायेगे।
उल्लेखनीय है कि 10 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहनाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की जायेगी।