आम मुद्देमध्य प्रदेश

चैकिंग के दौरान पटाखे की आवाज निकलने वाली दो बाइक पकड़ी, थाने पर तुरंत कराया साइलेंसर चैंज

-इटावा रोड पर दो दर्जन से अधिक बाइकों का 10 हजार का किया जुर्माना

भिण्ड। शहर के इटावा रोड पर गुरुवार दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच ट्रैफिक प्रभारी रंजीतसिकरवार के नेतृत्व में एसआई नीरज शर्मा ने रूटीन चैकिंग के दौरान दो दर्जन से अधिक बाइकों के दस्तावेज जांचे तो डिफोल्ट पाये जाने पर तुरंत जुर्माना ठोका गया। वहीं इस दौरान दो ऐसे बाइक चालक पकडे, जिनके वाहन से पटाखों जैसी आवाजे आ रही थी, जिन्हें ट्रैफिक थाने लेकर गये और जुर्माना ठोकते हुए तुरंत मौके पर ही साइलेंसर बदलवाया गया। इस चैकिंग को ट्रैफिक थाने में पदस्थ दबंग एसआई नीरज शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया, क्योंकि पहले भी यह ट्रैफिक थाना संभाल चुके है तब से ही लोग इनसे कार्रवाई से बचने के लिए बंगले झांकते हुए रास्ता बदल लेते हैं, क्योंकि यह अधिकारी किसी भी कार्रवाई करने से नहीं चूकते हैं। बुधवार को भी टै्रफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।