खेलबिहार

राजस्थान रॉयल के सर्टिफाइड क्रिकेट एनालिस्ट बनें डॉ० सुनील कुमार सिंह Dr. Sunil Kumar Singh became the certified cricket analyst of Rajasthan Royal

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com- जेनिथ कामर्स एकाडेमी के डायरेक्टर और क्रिकेट के सलामी और खब्बू बल्लेबाज़ प्रो.डॉ. सुनील कुमार सिंह को आइपीएल की अग्रणी क्रिकेट टीमों मे से एक राजस्थान रॉयल के द्वारा सर्टिफाइड क्रिकेट एनालिस्ट धोषित किया गया है।
डॉ०. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिनों की ट्रेनिंग और वर्कशॉप मे शामिल होने के बाद उन्हें राजस्थान रौयल ने प्रमाणपत्र प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मैं इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप मे देख रहा हूं।

राजस्थान रॉयल के सर्टिफाइड क्रिकेट एनालिस्ट बनें डॉ० सुनील कुमार सिंह Dr. Sunil Kumar Singh became the certified cricket analyst of Rajasthan Royal

उल्लेखनीय है कि क्रिकेट एनालिस्ट ( क्रिकेट विश्लेषक) का काम एक टीम का विश्लेषण करना और टीम प्रबंधन के साथ अपने परिणाम साझा करना है। विश्लेषक एक मैच से डेटा एकत्र करता है और अध्ययन करता है कि सुधार के प्रमुख क्षेत्र क्या हैं और टीम उन पर कैसे काम कर सकती है।एक टीम की सफलता के लिए एक क्रिकेट विश्लेषक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि उन्हें उन चीजों का पता लगाना होता है जो आमतौर पर मानवीय आंखों से नहीं देखी जाती हैं। विश्लेषक को कार्रवाई योग्य कदम विकसित करने के लिए जटिल डेटा को इकट्ठा करने, व्याख्या करनी होती है
गौरतलब है कि पिछले 20 सालों से डॉ. सुनील कुमार सिंह पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा नाम ईशान-किशन और कई बड़े खिलाड़ी इनके द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। बिहार क्रिकेट के उत्थान और निमार्ण में डॉ. सुनील कुमार सिंह का योगदान सराहनीय रहा है। जेनिथ काॅमर्स एकेडमी के संस्थापक और आईआईएम जैसे प्रसिद्ध कॉलेज से प्रबंधन का कोर्स कर चुके हैं। झारखंड के हजारीबाग के परेज मे पले-बढ़े डा. सुनील ने क्रिकेट के सारे गुण अपने बडे भाई अनिल से सीखा जो खुद बिहार- झारखंड के बड़े आलराउंडर थे। डा.सुनील कॉमर्स जगत के प्रसिद्ध शिक्षाविद् है, जिन्हे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा गया है,।सुनील बिहार – झारखंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों मे शुमार हैं जिन्हे हाल मे हि विश्व के श्रेष्ठ क्रिकेट खिलाडी और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सम्मानित किया है।