खबरदतियामध्य प्रदेश

मच्छर जनित रोगों से बचने आसपास पानी जमा न होने दें- अशोककुमार शाक्य

एम्बेड परियोजना के तहत मलेरिया माह-2025 के अंतर्गत:

कैनोपी लगाकर समुदाय को किया जागरूक

दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>> मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के बर्मा के निर्देशन व प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी राहुल चउदा, सहायक मलेरिया अधिकारी चंदन सिंह,
बड़ौनी के वार्ड क्र-6 में आंगनबाड़ी केंद्र पर एम्बेड परियोजना के तहत मलेरिया माह-2025 के अंतर्गत कैनोपी लगाकर समुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक एम्बैड अशोककुमार शाक्य एवं महेश जाटव, एएनएम चित्रा बजरिया, सुपरवाइजर सुनीता यादव, अनीता अहिरवार आशा कार्यकर्ता, इन्दिरा राजपूत, रिंकी योगी आशा कार्यकर्ता, राघवेंद्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय समुदाय को मलेरिया व डेंगू से बचाव हेतु सन्देश दिए गए ताकि मच्छर जनित रोगों से बचाव हो सके। उक्त जानकारी अशोककुमार शाक्य ने दी।