मध्य प्रदेश

रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई भिण्ड में सम्पन्न

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के रोडमेप के अन्तर्गत प्रदेश में प्रत्येक माह एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य के अंतर्गत तकनीकि शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग भिण्ड के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई भिण्ड में मेले का आयोजन किया गया। इस मेेले में चार कंपनियों ने अपनी भागीदारी की। प्राचार्य आईटीआई/जिला रोजगार अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के रोडमेप के अन्तर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक माह एक लाख नौकरियां उपलब्ध कराने के अन्तर्गत  लगाए जा रहे मेलो की कडी में आईटीआई भिण्ड में मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में केडवरी, टेवा, ओम इन्टर प्रायजेज गुडगांव, प्रवेश एसोशियेड सहित चार कंपनियों ने भाग लिया। मेले में रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे। जिसके माध्यम से आने वाले बेरोजगार युवाओं ने पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराया, मेले में रोजगार हेतु 500 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराए। रजिस्ट्रेशन के बाद कंपनियो के आये पदाधिकारियों ने साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया को अपनाया।