मध्य प्रदेश

चलित वाहन पशु चिकित्सा इकाई को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी District Panchayat president flagged off mobile vehicle veterinary unit

शिवपुरी.Desk/ @www.rubarunews.com>> पशुपालन एवं डेयरी विभाग को 09 चलित वाहन पशु चिकित्सा इकाई (एम्बुलेंस) प्राप्त हुई है। जिसमें प्रत्येक ब्लॉक एवं जिला चिकित्सालय को प्राप्त एम्बुलेंस को जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव एवं जिला पंचायत सदस्य अवधेश सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सभी विकास खंडों के लिए रवाना किया गया। इन एम्बूलेंसों में एक डॉक्टर, एक पैरावेट एवं एक गौ सेवक सह ड्रायवर का स्टाफ शासन के निर्देशानुसार कार्य करेगा। विभाग का टोल फ्री नं. 1962 पर पशुपालक कॉल करेंगे जिसमें एंबुलेंस घर पहुंच सेवा देगी। एम्बुलेंस में उपचार एवं ऑपरेशन, कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं में संबंधित बीमारी की जांच सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उपचार हेतु शासन द्वारा न्यूनतम शुल्क 150 प्रति पशु रखी गई है। पशु पालको को अब विकास खण्ड एवं जिला चिकित्सालय में नहीं आना पड़ेगा। चलित सेवा द्वारा पशुओं का इलाज हो सकेगा।

चलित वाहन पशु चिकित्सा इकाई को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी District Panchayat president flagged off mobile vehicle veterinary unit