मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घर जाकर पूछी कुशलता

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय द्वारा बनाए गए डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर तथा प्रायवेट मेडिकलों एवं पैथालॉजी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान एसडीएम भिण्ड-अटेर उदयसिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल एवं पुलिस एवं प्रषासनिकअधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय द्वारा बनाए गए डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल कमांडसेंटर पर पहुँच वहाँ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कोविड कोंट्रोल सेंटर से विडीओ कॉल के माध्यम से होमआईसोलेसन में रह रहे व्यक्तियों से उनके स्वास्थ संवधि चर्चा की। कलेक्टर एवं एसपी ने शहर के चिकित्सालय, मेडिकलों एवं पैथालॉजी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा। साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन की मदद करने की बात कही। उन्होंने चिकित्सालय, मेडिकलों एवं पैथालॉजी के संचालकों को कोविड संक्रमण के संवंध में बेहद सावधानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपके चिकित्सालय, मेडिकलों एवं पैथालॉजी पर यदि कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों या उस संक्रमण में उपयोगी दवाई लेने आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रेजिस्टर में संधारित रखे एवं स्वास्थ विभाग एवं जिला प्रशासन को उप्लवध करवायें।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने होम आइसोलेसन में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घरजाकर कुशलता पूछी। साथ ही उनसे स्वास्थ के वारे में अन्य जानकरी प्राप्त की। उन्हें कहा कि होम आइसोलेसन के दौरान सावधानी वरतें साथ ही किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सालय में बात करें। इसी के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कामाख्या नर्सिगहोम, नबादा बाग, छौलियाना, अग्रवाल कॉलौनी, वाटरवर्क्स, वीरेन्द्र नगर, यदुनाथ नगर का भी भ्रमण किया। उन्होंने आमजनो को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग की दी समझाईस।