ताजातरीनराजस्थान

जिला निष्पादन समिति की बैठक संपन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला निष्पादन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।  बैठक के सदस्य सचिव सीडीईओ डॉ महावीर कुमार शर्मा ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए 10 जनवरी से पूर्व अनिवार्य रूप से चर्चा के विभिन्न बिंदुओ की पालना पूर्ण करने के निर्देश दिए । ज्ञान संकल्प पोर्टल सत्र 2017 से 2023 तक की यूसी प्रमाणीकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने, सिविल निर्माण कार्य मे प्रगति एवम गुणवत्ता सुनिश्चित करने, शाला संबलन लक्ष्यानुरूप पूर्ण करना  तथा संबलन के दौरान  अधिकारी विद्यालय का समग्र रूप से प्रधानाचार्य एवम विद्यालय के समस्त स्टाफ की दैनिक डायरी, प्रधानाचार्य द्वारा किए गृहकार्य एवम  शिक्षण परिवीक्षण रिपोर्ट, परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्ययोजना की अनुपालन देखे , समग्र शिक्षा की  समस्त गतिविधियों के आयोजन तथा जारी राशियों के उपयोग कर  नियमानुसार रिकॉर्ड संधारण सुनिश्चित करे। तथा वर्ष भर आयोजित होने वाली गतिविधियों के फोटो वित्तीय वर्ष वार एलबम अनिवार्य रूप से संधारित करे। रैंकिंग सुधार हेतु गैप वाले बिंदुओ की पूर्ति शाला दर्पण पूर्ण करे। सदस्य सीएमएचओ,पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, प्रधानाचार्य डाइट , एडी धनराज मीना ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऋषिराज शर्मा, हरीश चंद्र कुशवाह, अनिल गोयल योगेश शर्मा, एपीसी सुनीता कटारा, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार नागर, राजेश मीणा, बद्री लाल शर्मा, राजेश चतुर्वेदी ,सुनील कुमावत सहित अन्य आमंत्रित प्रधानाचार्य, शिक्षक संगठन के पधाधिकारी उपस्थित रहे।