ताजातरीनराजस्थान

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बूंदी विधानसभा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 में महिला, युवाओं एवं विशेषयोग्यजनों की मतदान प्रबन्धन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित आदर्श मतदान केन्द्रों का शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक जय यादव ने निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने बूंदी विधानसभा क्षेत्र के तालेडा,अकतासा, जमीतपुरा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया|

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान बढ़ाने एवं महिला, युवाओं एवं विशेषयोग्यजनों की मतदान प्रबन्धन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं | उन्होंने कहा कि
मतदाता राष्ट्र के प्रति ज़िम्मेदारी पूर्वक निभाए, इसलिए बूंदी जिले के सभी मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व मतदान दिवस 25 नवम्बर शनिवार को वोट जरूर करें | खासकर महिला, युवा एवं विशेषयोग्यजनों को सबसे आगे रहकर हाल हर हाल में वोट करके एक मिसाल स्थापित करनी है जो जिले के लिए एक नया कीर्तिमान बन जाए|

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा कर संबन्धित क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये|

इस अवसर पर तालेडा उपखंड अधिकारी एच डी सिंह सहित संबन्धित थानाधिकारी एवं बीएलओ आदि उपस्थित रहे|