ताजातरीनराजस्थान

हीट वेव के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में हीट वेव के मद्देनजर संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्‍होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करें एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करें।
उन्‍होंने हीट वेव के दौरान मौसमी बीमारियों के उपचार, मेडिकल विभाग की तैयारियों, गर्मी के मौसम में विद्युत एवं जलापूर्ति को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय रहते आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने स्तर से विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक लेकर सभी व्‍यवस्‍थाएं बेहतर बना लें।
उन्‍होंने विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें और आने वाले तीन महीने अलर्ट मोड पर रहें। जिन स्थानों पर पेयजल हेतु बिजली कनेक्शन की जरूरत है, वहां प्राथमिकता से कनेक्‍शन जारी हों।
हैंडपंपों की मरम्मत के लिए शिकायत मिलने का इंतजार नहीं करें और सर्वे करवाकर इन्‍हें शीघ्र दुरुस्त करा लिया जाएं। इसके अलावा हैंडपंप रिपेयर के रूट चार्ट बनाकर जिला परिषद को भिजवाया जावें। उन्‍होंने कहा कि जिन स्थानों पर टैंकरों से जलापूर्ति की मांग प्राप्त होती है, वहां तुरंत टैंकरों से जलापूर्ति करवा जावें।
उन्‍होंने निर्देश दिए कि पानी और बिजली व्यवस्था से जुड़े अधिकारी फोन बंद नहीं रखें और मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें, ताकि किसी तरह की समस्या होने पर उसका शीघ्र समाधान किया जा सके। गर्मी के मौसम के मद्देनजर बिजली और जलदाय विभाग के अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि विधायक व सांसद कोष में स्‍वीकृत पेयजल संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अतिशीघ्र पूर्ण करवाया जावें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि प्राथमिकता वाली जगहों पर ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाए जाएं, इसके लिए संबंधित संवेदक को पाबंद किया जावें।
बैठक में जिला कलेक्‍टर ने कहा कि आमजन की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कर त्वरित राहत प्रदान करें। उन्होंने विद्युत विभाग को लो और हाई वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिए।
चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में एयर कंडीनशर, वाटर कूलर, कूलर, पंखे और पेयजल की व्यवस्था अभी से जांच ली जाए और यह सुनिश्चित कर लिया जावें कि सभी उपकरण क्रियाशील रहें। जिला चिकित्सालय, पीएचसी तथा सीएचसी में अतिरिक्त बेड के इंतजाम रखें जावें। उन्होंने निर्देश दिए कि आरएमआरएस से यदि किसी तरह की स्वीकृति वांछित है, तो उसे अभी प्राप्त कर लिया जावें।
उन्‍होंने कहा कि नगर परिषद एवं नगर पालिका फॉगिंग मशीनों को ठीक स्थिति में रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सकें। साथ ही नगर परिषद द्वारा शहर के नालों की सफाई का कार्य अभी से शुरू करवाया जाए, ताकि बारिश के दौरान समस्‍या उत्‍पन्‍न नहीं हो। इसके अलावा आग लगने की घटनाओं के दृष्टिगत फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंचे।  इसके अलावा विद्युत ट्रांसफार्मरों के समीप कचरा नहीं डाला जावें, इसके समुचित प्रबंध किए जाएं।
उन्‍होंने निर्देश दिए कि मनरेगा श्रमिकों के कार्य स्थल पर ओआरएस, मेडिकल किट सहित आवश्यक दवाएं, पर्याप्त छाया, शीतल जल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि कारखानों में हीट वेव से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जांच कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, प्रमुख चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, जयपुर विद्युत वितरण निगम  लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता के.के. शुक्‍ला, जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद रहें।