मिशन परिवार विकास पखवाडा पर कार्यशाला आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत मिशन परिवार पखवाडा 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक मनाया जायेगा। इसके तहत बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतराल रखने तथा पुरूष एवं महिलाओं को नसबंदी ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसी क्रम में आज सीएमएचओ कार्यालय में शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. जे.एस.राजपूत ने बताया कि मिशन परिवार विकास पखवाडा अंतर्गत जन समुदाय में परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के संबंध में जागरूकता लाना है। परिवार नियोजन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आशा कार्यकर्ताओं को न्यू पहल किट दी गई है जो नव दम्पत्ति को दिया जाना है जिसमें परिवार नियोजन के साधन जैसे कंडोम, ओरल पिल्स गोली, छाया गोली, अंतरा, आईयूसीडी साधन दिए जाते है जिनके उपयोग के बारे में बताना है कि शादी के दो साल बाद पहला बच्चा हो एवं दूसरा बच्चा तीन साल के अंतराल में हो जिससे मॉ व बच्चा दोनो सुरिक्षत रहते है। प्रसव समय में अंतराल रखने से महिलाए स्वस्थ्य रहती है तथा पहले बच्चे की देखभाल भी सही ढंग से होती है। साथ ही नवीन दंपत्तियों का चिन्हाकंन कर उनको विवाह पंजीयन कराने मे सहयोग प्रदान करने एवं समस्त नवदंपत्तियों को परिवार नियोजन के संबंध में परामर्श कर नई पहल किट का वितरण करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला के दौरान संभागीय समन्वयक एनीमिया मुक्त भारत अभियान ऋषिकांत पाण्डे ने बालक बालिकाओं में स्वस्थ्य शरीर के लिए प्रति मंगलवार को आयरन की नीली गोली का सेवन कराने के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यशाला में डॉ. मनोज कौरव, स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी आरबी शाक्य, अरबन प्रभारी योगेश यादव, डीसीएम अमित आदि उपस्थित थे।