ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

पी जी तथा गर्ल्स कॉलेज मे विकसित भारत पर परिचर्चा सम्पन्न

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>लीड कॉलेज प्राचार्य डा एसडी राठौर ने शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में विकसित भारत के संदर्भ में आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मे सुशासन की अवधारणा तेजी से विकसित होती जा रही है। आज सुशासन के साथ नवाचार, जनकल्याणकारी धारणाओं का तेजी से विकास हो रहा है। इससे हमारे लोकतंत्र मे अधिक परिपक्वता के साथ चुनौतीयो को हल करने की क्षमता का विकास हुआ है।
इस अवसर पर विद्यार्थियो ने सुशासन की नवीनतम अवधारणाओ के संदर्भ के साथ हो रहे परिवर्तन तथा टेक्नोलाजी का प्रयोग, पारदर्शिता, जनहितेषी प्रशासन, पर्यावरणीय विकास तथा प्रशासन आदि के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।
परिचर्चा में प्रथम स्थान विकास मीणा दूसरा स्थान, जतिन शिवहरे, तीसरा स्थान संयुक्त रुप से महावीर मीणा तथा वर्षा शर्मा ने प्राप्त किया। वही हनुमान सुमन ने प्रशंसनीय स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स कॉलेज से प्रथम स्थान ज्योति कर्ण, दूसरा स्थान नीतू मीणा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में आसिफ कुरेशी, प्रेमचन्द एक्का, डा सीमा चोकसे, प्रो वेदांकी, योगेश बाथम तथा डॉ ओपी शर्मा शामिल रहें।