ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

एड्स जागरुकता पर परिचर्चा सम्पन्न

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>शासकीय स्नातकोंतर महाविद्यालय श्योपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में  विश्व एड्स दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। लीड कॉलेज प्राचार्य डा एसडी राठौर के निर्देशन मे रासेयो तथा एनसीसी की इकाइयों ने मिलकर मानव श्रंखला बनकर जागरुकता ही बचाव है, का सन्देश दिया गया। रासेयो द्वारा आयोजित परिचर्चा मंे प्रथम स्थान जतिन शिवहरे द्वितीय स्थान लक्ष्मी राठौर तीसरा स्थान सयुक्त रुप से पूजा जाटव तथा  नेहा राजपुत ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ ओपी शर्मा, डा रमेश भरद्वाज, प्रोफेसर ज्योतस्ना मेघवाल तथा डा रेखा सोलंकी आदि उपस्थित थे।