राजस्थान

कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुई सृजनात्मक प्रतियोगिताएं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजकीय कन्या महाविद्यालय, बून्दी में सरगम 2022 के तीसरे दिन के सृजनात्मक प्रतियोगिताओ की शुरूआत प्राचार्य डॉ.आर. एन. सोनी ने दीप प्रज्वलित कर की। बुधवार को आयोजित रंगोली मेहंदी, मांडना, केशविन्यास, फेंसी ड्रेस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसी सृजनात्मक प्रतियोगिताओ में छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर भारतीय लोक कला संस्कृति की झाकियों के साथ पानी बचाओं, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ को दर्शाते हुए आकर्षक रंगोलियां तैयार की। जिसमें किरण मेघवाल प्रथम, अस्मिता चौधरी द्वितीय व सुनीता चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में निशा शर्मा ने प्रथम स्थान, पूजा रेगर ने द्वितीय स्थान और जया कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मांडना प्रतियोगिता में करिश्मा नायक प्रथम, मिथलेश कुमारी द्वितीय और जया कुमावत तृतीय स्थान पर रहीं। केश विन्यास प्रतियोगिता में किरण मेघवाल प्रथम, सुनीता गुर्जर द्वितीय व उमा बैरवा तृतीय स्थान पर रहीं। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मिथलेश व प्रियंका कुमारी मीणा प्रथम स्थान पर रही, अस्मिता चौधरी द्वितीय स्थान व निशा हाड़ा और अंजलि पाठक तृतीय स्थान पर रही। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में पायल नामा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मनीलता पचानौत व डॉ. चम्पा अग्रवाल ने छात्राओं को भारतीय संस्कृति को जीवन्त रखने वाली कला संस्कृति के बारे में बताया। निर्णायक की भूमिका विनोद कुमार मीणा, कृती विजय, स्वाती साहू, अफसर जहाँ ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्री बीरम देव ने किया तथा आभार डॉ. संदीप यादव ने जताया। इस अवसर पर डॉ. हेमराज सैनी, कुमार चोपदार, आर. पी. गुप्ता, अरूणा अग्रवाल उपस्थित रहें। वरिष्ठ संकाय सदस्य ने अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।