ताजातरीनराजस्थान

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार के वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जल संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। विभाग द्वारा उपखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल नमूने, जल परीक्षण, वंदे गंगा जल सेवा, विभिन्न विभागीय कार्यालयों की साफ-सफाई, उच्च जलाशयों की सफाई, पम्प हाउस में संचालित मोटरों व जल संग्रहण जलाशयों की सफाई की गई। आमजन को जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया।
इसी श्रृंखला में डाबी में अमर शहीद नानक भील आदिवासी विकास मेले में विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर क्षेत्रीय लोगों को वंदे गंगा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही जिलेभर में लगभग 1100 प्रतिभागियों के सहयोग से 40 से अधिक गतिविधियां संचालित की गई।