मध्य प्रदेश

केन्द्र सरकार के जन विरोधी बजट और गौतम अदाणी के आर्थिक घोटालों के खिलाफ भाकपा का विरोध प्रदर्शन CPI protest against central government’s anti-people budget and economic scams of Gautam Adani

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- केन्द्र सरकार के जन विरोधी बजट और गौतम अदाणी के घनघोर आर्थिक घोटालों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के आव्हान के तहत 13 फरवरी 2023 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद भोपाल के तत्वावधान में स्थानीय इतवारा क्षेत्र में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड सत्यम पांडे,कॉमरेड शिव शंकर मौर्य,कॉमरेड वी के शर्मा, कॉमरेड ए एच सिद्दीकी,कॉमरेड फिदा हुसैन और कॉमरेड मुन्ने खां ने धरना और विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया।भाकपा नेताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाले जन विरोधी बजट की कड़ी भर्त्सना की ।

केन्द्र सरकार के जन विरोधी बजट और गौतम अदाणी के आर्थिक घोटालों के खिलाफ भाकपा का विरोध प्रदर्शन CPI protest against central government’s anti-people budget and economic scams of Gautam Adani

भाकपा नेताओं ने अपने संबोधन में शिक्षा , स्वास्थ्य और मनरेगा का बजट बढ़ाने की मांग की तथा महंगाई को कम करने विशेषकर पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग की ।इस तारतम्य में भाकपा नेताओं ने समान काम का सामान वेतन देने,सबको स्थाई नौकरी देने ,पुरानी पेंशन योजना लागू करने ,सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण रोकने और न्यूनतम वेतन 25 हजार रूपए अनिवार्य रूप से निर्धारित करने की भी मांग की ।
गौतम अदाणी द्वारा किए गए घनघोर आर्थिक घोटालों की भी भाकपा नेताओं ने कड़ी भर्त्सना करते हुए इसके लिए प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया तथा इन घोटालों के प्रकरण को संयुक्त संसदीय समिति को सौंपने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच करने की मांग की ।भाकपा नेताओं ने गौतम अदाणी का पासपोर्ट रद्द करने और इस सम्पूर्ण प्रकरण के संबंध में एक श्वेत पत्र भी सरकार द्वारा जारी करने की मांग की ।
इस विरोध प्रदर्शन में भाकपा के वरिष्ठ सदस्य कॉमरेड नवाब उद्दीन,गुण शेखरन ,यूसुफ खां , सईद खां,जलाल भाई , बी पी मिश्रा, अतीक भाई ,जब्बार खां,सरवन , राजू,मंसूर भाई ,जमील भाई सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
इस विरोध प्रदर्शन और धरना में शामिल लोगों ने ” केन्द्र सरकार का जन विरोधी बजट मुर्दाबाद ” , ” केन्द्र सरकार की बड़े पूंजीपतियों से सांठगांठ बंद करो ” , ” महंगाई को कम करो ” , ” सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद करो ” जैसे नारे जोरदार ढंग से लगाते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया।