ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कलेक्टर-एसपी ने किया मीट-मछली मार्केट का भ्रमण-मीट की एक दुकान को किया सील

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>राज्य शासन द्वारा खुले में मांस, मछली, अण्डा आदि मांसाहारी पदार्थो के विक्रय को रोकने के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही सतत् रूप से की जा रही है। इसी क्रम में आज कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विकास पाठक द्वारा शहर के मीट एवं मछली मार्केटो का भ्रमण किया गया तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन की कार्यवाही का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन, सब इंजीनियर नगरपालिका  पवन गर्ग सहित नगरीय निकाय का अमला उपस्थित था। इस दौरान पुल दरवाजा रोड पर शासन के निर्देशों की अवहेलना पाये जाने पर मीट शॉप इमरान मीट सेंटर को सील करने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विकास पाठक द्वारा पुल दरवाजा स्थित मीट एवं मछली मार्केट तथा भोई मोहल्ला स्थित कमेला मीट मार्केट एवं सलापुरा स्थित मीट मार्केट का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारो को हिदायत दी कि कोई भी दुकानदार खुले में मांसाहार का विक्रय ना करें। इन दुकानो पर शासन के निर्देशो अनुरूप हमेशा काला पर्दा या अन्य अपारदर्शी साधन का उपयोग किया जायें। कोई भी दुकान के संबंध में शिकायत पाई गई तो कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सतत् रूप से निरीक्षण जारी रखे जायें तथा अवहेलना पाये जाने पर दुकान संचालको के विरूद्ध कार्यवाही की जायें।