ताजातरीनराजस्थान

हर एक वोट की कीमत है, अब तो समझो वोटर बाबू – तिवारी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिलेभर में व्यापक मतदान जागरूके लिए शनिवार को बून्दी से लेकर हिंडोली तक संगोष्ठी, कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, रंगोली निर्माण व जनसम्पर्क गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में जागरूकता टीम द्वारा मजदूरो, युवाओं, महिलाओं व आमजन को शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित किया। सथूर में मजदूरों की संगोष्ठी के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम का समापन हिंडोली में युवा कार्यशाला व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान जागरूकता रंगोली निर्माण के साथ हुआ।टीम द्वारा इस दौरान राहगीरों व आमजन से जनसंपर्क कर उन्हें मतदान का महत्व समझाया व उनको इस हेतु संकल्प दिलाया।
मजदूरों ने लिया मतदान करने का संकल्प
मुख्य कार्यक्रमों की श्रृंखला में सथूर स्थित टाटा मोटर्स वर्कशॉप में मजदूरों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने मजदूरों व तकनीकी कार्मिकों को मतदान की महत्ता से परिचित करवाया। तिवारी ने मजदूरों को तकनीकी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में एक.एक वोट का बहुत महत्व है, इसलिए हम अवश्य मतदान करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मत व्यर्थ नही होता इसलिए है वोटर बाबू हर एक वोट की कीमत है आप इसको अब तो समझो व समझाए। इस अवसर पर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गयी। संगोष्ठी को सामाजिक कार्यकर्ता हिना शर्मा, असिस्टेंट वर्कस मैनेजर सुनील कुमार जांगिड़ सहित स्पेयर पार्ट्स मैनेजर भारत सिंह नरूका, प्रबंधक मनोज कुमार भाट, सर्विस सुपरवाइजर गणपत सिंह सोलंकी, मोहम्मद रुकुनुदीन, शिवचरण मीणा, विष्णु शर्मा, मैकेनिक सुरेशचंद, देवीशंकर, राजेश, राकेश, विनोद व दिनेश ने मतदान हेतु सकारात्मक वातावरण निर्माण के लिए सम्बोन्धित किया।
कार्यशाला में चुनाव की आवश्यकता व महत्व का पढ़ाया पाठ
राजकीय महाविद्यालय हिंडोली में आयोजित युवा कार्यशाला में इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी मुख्य अतिथि रहे, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रमेश चंद मीना ने की। ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान की काउंसलर हिना शर्मा विशिष्ट अतिथि रही। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए तिवारी ने युवाओं का आवाहन किया कि व स्वयं मतदान करें एवं अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। अध्यक्ष उद्बोधन में डॉ रमेश चंद मीना ने मतदान द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। सामाजिक कार्यकर्ता हिना शर्मा ने शत प्रतिशत मतदान में युवाओं को सक्रिय भूमिका हेतु प्रेरित किया। डॉ शशिकांत ने संचालन किया।
लोंगावाला नुक्कड़ नाटक सेयोग्य प्रत्याशी के चयन का पढाया पाठ
मतदाता शिक्षा और मतदान की प्रेरणा हेतु हिंडोली स्थित कालेज परिसर में ‘लोंगावाला’ यानि लोकतांत्रिक गाँव नामक शीर्षक से वर्तमान लोकतांत्रिक आवश्यकताओं का भव्य मंचन किया गया। जीवंत भूमिकाओं के साथ लालच व भय रहित निष्पक्ष निर्भीक मतदान हेतु अरविंद कुमार, रूपेंद्र सिंह सोलंकी, पूजा वर्मा, नीतू कंवर, नेहा वर्मा, शिवानी सुवालका, मनराज सैनी, महेंद्र बैरवा व खुशी सुवालका ने प्राचार्य डॉ. रमेश चंद मीना द्वारा निर्मित व निर्देशित भव्य नुक्कड़ से लोगों को दक्ष योग्य एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों को समझने वाले प्रत्याशी के चयन का संदेश दिया। आयोजन में डॉ. मधुबाला, डॉ. रमेश चंद सैनी, डॉ. बँटेश मीना, डॉ. शशिकांत, राजेन्द्र प्रसाद, कैंपस एंबेसडर आतिश वर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह सोलंकी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
यह बने मतदाता मित्र, करवाएंगे शत प्रतिशत मतदान
व्यापक मतदान हेतु वातावरण निर्माण के लिए युवा छात्र प्रतिशत मतदान संकल्प के साथ आगे जाकर मतदाता जागरूकता मित्र बन रहे हैं जो मतदान दिवस तक शत प्रतिशत मतदान हेतु कार्यशील रहेंगे इस दिशा में  अभियान में मनीषा सैनी ग्राम सिंघाड़ी, अर्पित सिंह सोलंकी; कचनारिया, नरेंद्र कहार शिवपुरी, नीतू कँवर; सहसपुरिया, पूजा कुमारी व अरविंद शर्मा, हिंडोली तथा नेहा कुमारी चतरगंज ने मतदाता जागरूकता मित्र के रूप में संकल्प लेकर अभियान को ज्वाइन किया। हिंडोली में आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में इलेक्शन आइकॉन ने इनका अभिनंदन किया।